श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील में किसानों के खेतों में तबाही मचाने वाली टिडि्डयों पर नियंत्रण के लिए कृषि विभाग कार्मिक अपनी पुरजोर ताकत लगा रहे है। दिन में नुकसान करने वाली यह टिडि्डयां कल सुबह फिर नए क्षेत्र में नए किसानों को और अधिक नुकसान नहीं पहुंचाए इसीलिए विभाग की टीम रात में जाग रही है। शनिवार रात्रि तहसील के गांव दुसारणा, पुदंलसर, झंझेऊ, गोपालसर के खेतों में टिडि्डयों का डेरा होने की सूचना मिलने पर कृषि अधिकारी कैलाश कुमार शर्मा की अगुवाई में सहायक कृषि अधिकारी रमेश कुमार भाम्भू, कृषि पर्यवेक्षक बलवीर भादू, ओमप्रकाश बाना, रमेश बाना, राजेन्द्र डेलू, परतनाथ आदि की टीम कीटनाशकों के छिड़काव में जुट गई है। आप भी देखें रात 11 बजे के लाईव फोटो।