May 21, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2024। आमजन को प्रभावित करने वाली जरूरी और कुछ खास खबरें पढ़े एक साथ एक नजर में और रहें अपडेट।

पीटीईटी: दूसरी बार बढ़ाई अंतिम तिथि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा में 9 जून को प्रस्तावित पीटीईटी परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में दूसरी बार बढ़ोतरी की है। ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रहें अभ्यर्थी अब 6 मई तक फॉर्म भर सकेंगे। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की। दरअसल, पीटीईटी परीक्षा में अंतिम तिथि तक 4 लाख 574 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जबिकि पिछले साल बीएड कॉलेज में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा में राज्यभर से करीब 5.21 लाख आवेदन हुए थे। ऐसे में नोडल एजेंसी में अभ्यर्थियों को आवेदन का एक और मौका देते हुए 6 दिन के लिए अवधि को बढ़ाया है।

स्कूलों का नया सत्र आज से, 17 से होगी छुट्टियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
राज्य के स्कूलों में नया शिक्षा सत्र आज 1 मई से शुरू हो रहा है। 16 मई तक स्कूलों में प्रवेशोत्सव चलाया जाएगा व 17 मई से गर्मी की छुट्टियां हो जाएगी। ये छुट्टियां 23 जून तक रहेगी। वहीं बता देवें महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 7 मई से प्रवेश प्रारंभ होगा। इनमें प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मई से 12 मई तक किए जा सकेंगे। प्राप्त आवेदनों की सूची और कक्षावार रिक्त सिटों का प्रकाशन 13 मई को होगा तथा 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी।

आज से बढ़ेगी गर्मी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
पश्चिचमी विक्षोभ का असर अब खत्म हो गया और आसमान साफ हो गया है। हवा के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई है लेकिन ये गिरावट ज्यादा दिन नहीं रहेगी। मई के पहले दिन से ही तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। बीती रात का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। ये सामान्य से कम तापमान मुश्किल से होता है। दिन का तापमान भी 36.9 डिग्री सेल्सियचस दर्ज किया गया है। हवा चली इसलिए दिन और रात में राहत रही मगर ये राहत ज्यादा दिन नहीं रहेगी। बुधवार से ही तापमान पुन बढ़ने लगेगा।

error: Content is protected !!