May 21, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ मुख्य बाजार में अतिक्रमण का मामला सीएलजी बैठकों और ज्ञापनों के लंबे दौर के बाद कोर्ट तक पहुंच गया है। आज उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने मोर्चा संभालते हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। मित्तल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार में राउंड लिया और दुकानदारों से समझाईश की है। मित्तल ने पुराने बस स्टैंड पर सब्जी के ठेलों को वहां से पूरी तरह से हटने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कल से कार्रवाई प्रारंभ होने और लोगों से स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटा लेने की बात कही है। दुकानों के बाहर रखें गए सामानों को भी दुकान के भीतर रखने व रास्तों के बीच में वाहन खड़े नहीं करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान सीओ निकेत पारीक, तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा, सीआई इंद्रकुमार, ईओ संदीप विश्नोई सहित अनेक जवान व पालिका कार्मिक साथ रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों ने दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एसडीएम उमा मित्तल ने दुकानदारों से सामान भी दुकान के अंदर रखने की बात कही।
error: Content is protected !!