May 21, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2024। शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी को सुरक्षा देने व उनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को निरस्त करवाने की मांग आज श्रीडूंगरगढ़ में उठी। अनेक युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को पत्र सौंपते हुए युवाओं ने भाटी के पक्ष में नारेबाजी की। युवाओं ने बताया कि रविंद्रसिंह भाटी को लगातार धमकियां मिल रही है जिसके चलते उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए। वहीं उनके खिलाफ करवाई गई एफआईआर राजनीतिक द्वैषता का परिणाम है। जिसे निरस्त किया जाना चाहिए। युवाओं ने कहा कि शीघ्र ही भाटी को सुरक्षा नहीं दी गई तो श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी सर्वसमाज के लोगों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।  जेठू सिंह पुनदलसर, ओमपाल सिंह जोधासार, केके जांगिड, ने बताया कि इस दौरान भवानीसिंह, महेंद्रसिंह, सुनील माली, जयदेव सिंह , पूर्णमल स्वामी,संदीप सिंह पुंदलसर, दशरथ सिंह, विक्रम सिंह सतासर, लाल सिंह पुंदलसर, पवन सिंह पुंदलसर, देवरूप सिंह पुंदलसर, बीरबल सिंह, राज बोरावड़, विक्रम सिंह पार्षद, राजवीर सिंह झझेऊ, प्रकाश तावनिया, रमेश जाट, पुष्पेंद्र शर्मा, किशन नाई,बाबूलाल तावनीया , गजेंद्रसिंह, पूनमसिंह, नरपतसिंह, मनीष सिंह, जयपाल सिंह, राजेन्द्रसिंह, राजूसिंह, रावतसिंह, बाबूसिंह, पुरूषोत्तम सिंह, विक्रमसिंह, कुलदीपसिंह, लालसिंह, शक्तिसिंह, किशोरीलाल पुरोहित, मनोजकुमार सहित अनेक युवा मौजूद रहें।

गुरूवार को होगा निरंकारी संत समागम, साध संगत जुटी तैयारी में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2024।
श्रीडूंगरगढ़ में सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी धर्मशाला में गुरूवार सुबह 11 बजे से 1 बजे तक निरंकारी संत समागम का आयोजन होगा। श्रीडूंगरगढ़ के साध संगत इसकी तैयारियों में जुट गए है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा राकेश मुटरेजा करेंगे। दो घंटे सत्संग का आयोजन होगा जिसमें आध्यात्मिक चिंतन किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि सत्संग में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर प्रसाद की व्यव्स्था की जाएगी।

error: Content is protected !!