May 21, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2024। गांव रीड़ी निवासी ओमप्रकाश शर्मा मंगलवार शाम बीकानेर के लिए रवाना हुए और भूलवश किसी ने उनका काले रंग का बैग रास्ते में ही उतार लिया। बैग में जरूरी कागजात थे। शर्मा ने बताया कि वे गांव से बिहार जाने के लिए घर से रवाना हुए। श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर के लिए एक निजी ट्रैवर्ल्स की बस से शाम 5.30 घुमचक्कर से रवाना हुए। वे सीट पर बैठ गए व ऊपर बने बॉक्स मे बैग रख दी। उनके काले रंग की बैग में उनकी चेक बुक, एटीएम, हिसाब-किताब व लेन-देन के रजिस्टर, ट्रैक्टरों के कागजात सहित कुछ कपड़े थे। शर्मा ने गंगानगर चौराहे पर पहुंचकर उतरने के लिए बैग संभाला तो उन्हें बैग नहीं मिला। ओमप्रकाश परेशान हो गए व बैग ढूंढने के अनेक प्रयास भी किए। अब वे नागरिकों से मदद की गुहार लगा रहें है। उन्होनें बताया कि बैग में जो कागजात है वे उनके कामकाज के जरूरी कागजात है। इससे शर्मा आगे काम पर नहीं जा सकें और मायूस होकर बीकानेर से पुन: गांव लौट आए। उन्होंने कहा कि किसी ने बैग भूलवश उतार लिया है और उनकी परेशानी को समझते हुए बैग उन तक पहुंचा दे तो उन्हें राहत मिल सके। इस बैग के बारे में कोई जानकारी होने पर आप 7061999459 नबंर पर सूचना दे सकते है।

error: Content is protected !!