शहर में अभी अभी गौरव पथ पर पलटी कार, तीन जने घायल। कस्बे के मध्य में ही तेज गति से हुआ हादसा। देखें फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2020। कस्बे के मुख्य बाजार से सरदारशहर रोड तक बने गौरव पथ मार्ग पर शनिवार रात्रि करीब 10.15 बजे एक अल्टो कार तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव पथ पर होलीधोरा के पास कार दीवार में टकराई एवं पलट गई। कार में सवार बिग्गाबास के वार्ड 16 निवासी अतुल पुत्र कमल सिखवाल, राहुल पुत्र विनोद सिखवाल एवं एक अन्य के चोटें आई। सूचना मिलने पर पुलिस एवं एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची एवं तीनों युवाओं को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। लॉकडाउन में सांय 7 बजे के बाद घरों से बाहर निकलना प्रतिबंधित है लेकिन फिर भी ऐसे हादसे युवाओं की जिम्मेदारी पर सवाल खड़ा कर रहे है। कस्बे के मध्य में ही इतनी तेज गति से कार चलाना की कार पलट जाए यह अपनेआप में दुर्भाग्यपूर्ण है। दिन के समय में यह मार्ग कस्बे के सर्वाधिक व्यस्त मार्ग में से एक है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौरव पथ पर होली धोरा के पास तेज रफ्तार के कारण पलटी कार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घायलों को निकाल कर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर आस पड़ौस के लोग एकत्र हो गए तथा पुलिस को सूचना दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।