May 1, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 फरवरी 2023। सीएम अशोक गहलोत की माफी के बाद बजट पेश किया जा रहा है। गहलोत ने कहा कि सॉरी फील कर चुका हूं। स्पीकर सीपी जोशी द्वारा चौथी बार बजट पेश करने के लिए कहने के बाद गहलोत ने अपना बजट उदबोधन शुरू किया एवं राज्य में उज्ज्वला योजना के 76 लाख परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेण्ड़र देने, समस्त घरेलू कनेक्शन पर 100 यूनिट की बिजली निशुल्क देने, पेट्रोल, डीजल, गैस के लिए 19 हजार करोड़ रुपए की राहत आगामी वर्ष में देने की घोषणा की। इसके बाद नवीन युवा नीति की घोषणा करते हुए 500 करोड़ रुपए की लागत से कौशल विकास, व्यक्तित्व विकास एवं शिक्षा छात्रवृति देने, 100 मेगा जॉब मेले लगाए जाएंगे, कालेजों में कैम्पस प्लसेमेंट करवाने, नकल रोकने के लिए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम लागू करते हुए नकल करवाने पर कड़ी कार्रवाही एवं नकल रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिकतम संसाधनों से लैस एसटीएफ का गठन करने, आरपीएससी की परीक्षा देने के लिए एक बार आवेदन शुल्क देने के बाद सभी परीक्षाएं निशुल्क देने, 50 करोड़ की लागत से आरपीएससी को संसाधनों से लैस करने, सभी जिलों में 75 करोड़ की लागत से यूथ हास्टल बनाने, डिजीटल लाईब्रेरी बनाने, मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत 100 करोड़ की लागत से युवा उद्यमियों को पांच लाख रुपए तक के लोन की मार्जिन मनी भी सरकार द्वारा वहन करने, स्टार्टअप के लिए विशेष फंड देने की घोषणाएं की। कुल 3 लाख युवाओं को नौकरियां देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!