May 21, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 फरवरी 2023। पूरे राज्य में बजट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था परंतु एक बार पुन 15 मिनिट के लिए विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया है। पहले हंगामे के बाद आधे घंटे तक सदन स्थगित रहने के बाद 11.42 पर सदन शुरू हुआ तो स्पीकर सीपी जोशी ने इसे मानवीय भूल बताते हुए इस सदन की कार्रवाई से हटाने की बात के साथ शुरू की। वहीं भाजपा से समझाईश का प्रयास किया गया। भाजपा ने हंगामा करते हुए इस गलती को सदन की कार्रवाई से नहीं हटाने, मुख्यमंत्री द्वारा माफी मांगे जाने की बात पर हंगामा किया। 12.02 पर स्पीकर ने अपना पहले का निर्णय बदलते हुए गलती की घटना को रिकॉर्ड से नहीं हटाने की बात मान ली और बजट पेश होने देने की अपील की। लेकिन भाजपा ने इसे लोकतंत्र का अपमान बताया और बजट को स्थगित करने, वित्तमंत्री द्वारा माफी मांगने की बात पर अड़ गए। इस दौरान स्पीकर ने दो बार मुख्यमंत्री को बजट पेश करने के लिए कहा परंतु भाजपा लगातार नारेबाजी के बाद 12.12 बजे स्पीकर सीपी जोशी ने 15 मिनिट के लिए सदन को दुबारा स्थगित कर दिया। अब सदन 12.27 बजे सदन पुन: शुरू होगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीडी कल्ला ने सरकार को प्रोटेक्ट करने का प्रयास भी किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजेन्द्र राठौड़ जमकर बरसे, की नारेबाजी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक बार फिर स्थगित हुआ सदन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!