April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 फरवरी 2023। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी वर्ष के बजट में युवाओं को रिझाने का पूरा प्रयास किया है। उन्होने युवाओं के लिए घोषणाओं का पिटारा खोलते हुए बड़ी राहत देते हुए भर्तियों के लिए हर जिला मुख्यालय पर सेंटर खोलने, जयपुर में एपीजे कलाम बायोडायवसिर्टी इन्स्टीयूट खोलने, जिसकी स्थापना 300 करोड़ की लागत से की जाएगी। सभी छात्र छात्राओं को 12वीं तक की शिक्षा निशुल्क देने, शोध विद्यार्थियों को 30 हजार की मदद देने, सभी स्टूडेंट के लिए 75 किलोमीटर की यात्रा निशुल्क करने, पदक विजेता को खेल विभाग में ही नियुक्ति दिया जाना प्रस्तावित किया वहीं सलीम दुर्रानी क्रिकेट एकेडमी बनाए जाने, शहरी व ग्रामीण खेलों पर 150 करोड़ प्रस्तावित किए गए है। वहीं महिला उद्यमियों को मासिक भत्ता देने व काली बाई भील स्कूटी योजना में स्कूटी की संख्या 20 हजार से बढाकर 30 हजार करने, कोटा, उदयपुर में ऑडिटोरियम बनाने, 500 करोड़ का युवा कोष बनाने, नए आईटीआई खोलने की घोषणा की। गहलोत ने 100 मेगा जॉब मेले, हर जिला मुख्यालय पर यूथ हास्टल व डिजिटल लाईब्रेरी बनवाने, आरपीएससी के लिए वन टाइम आवेदन करने, आरपीएससी को मजबूत करने, पेपर लीक के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!