May 21, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2024। क्षेत्र में चोरी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही है और नागरिक अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई चोरों के हाथों गवां रहें है। पीड़ित तुरंत कार्रवाई की मांग करते है और बड़ी चोरियों में भी सामान बरामदगी के नाम पर पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। बीती रात गांव सेरूणा में हाइवे पर स्थित तेजा गार्डन के निकट ही पुलिस थाने से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित दो ढाणियों में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां चोरों ने कालूराम खाती और चंदूराम जाट की ढाणी में बने घरों में घुसकर लाखों की नगदी व गहने चुरा लिए है। कालूराम के घर में स्टेट बैंक का ठप्पा लेगे व सीरियल नबंर लगी 2.50 लाख की गड्डियां चोरी कर ले गए। इसी के साथ सोने चांदी के गहनों का सारा कीमती सामान चोरी कर लिया। कालूराम के घर में करीब 15 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है वहीं चंदूराम के घर करीब 8 लाख से अधिक का नुकसान आंका जा रहा है। दोनों पीड़ित थाने पहुंच गए है और रिपोर्ट लिख रहें है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजन घर में ही सो रहें थे और श्रवण खाती ने बताया कि करीब 1 बजे तक तो बच्चे फोन देख रहें थे। उसके बाद करीब 2 बजे से 4 बजे के बीच वारदात हुई है। पीड़ित परिवार तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहें है और नगदी रकम व गहने बरामद करवाने की गुहार लगा रहें है। दोनों घरों में महिलाएं बुरी तरह से मायूस है। सेरूणा थाने के एएसआई राजकुमार ने टीम सहित मौका मुआयना किया है। राजकुमार ने बताया कि बीकानेर से एफएसएल टीम भी बुला ली गई है जो कुछ ही देर में मौके पर पहुंच जाएगी। अगली अपडेट के लिए पढ़ते रहें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।

error: Content is protected !!