श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2020। बीकानेर में कोरोना का आंकड़ा दो दिन की राहत के बाद आज फिर बढ़ा। आज बीकानेर में दो और मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही बीकानेर में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 106 पर पहुंच चुकी है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एस. एस. राठौड़ ने की पुष्टि।
छह डिस्चार्ज, 46 भर्ती
एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ शैतानसिंह राठौड़ ने बताया कि सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर के क ोविड-19 वार्ड में 52 भर्ती मरीजों में से छह को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 65 वर्षीय महिला, 63 वर्षीय पुरुष, 33 वर्षीय, 25 वर्षीय, 24 वर्षीय एवं 18 वर्षीय युवक की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉ. गौरी ने बताया कि चार और मरीजों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। अब उनकी अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सोमवार तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। अब कोविड-19 वार्ड में 46 मरीज भर्ती है, जिसमें 44 बीकानेर, एक श्रीगंगानगर व एक नागौर का मरीज है।
रिपोर्ट का इंतजार
एसपी मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब में शनिवार को 50 के करीब सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं,जिसमें एक मृतक व्यक्ति का सैम्पल भी शामिल हैं। वहीं एक महिला मरीज ऑक्सीजन पर है।