श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मई 2020। बीकानेर में कोरोना संक्रमण से आज एक महिला की मौत हो गयी है। गजनेर रोड निवासी महिला की तबियत सुबह से खराब थी और वह ऑक्सीजन पर थी। यह महिला आज ही भर्ती हुई थी और आज ही पॉजिटिव आयी थी। इस महिला सहित बिकानेर में कोरोना से मरने वालों में संख्या सात हो गयी है। बता दे इससे पहले 3 बीकानेर व 3 जने नागौर के थे जिन्होंने पीबीएम में दम तोड़ दिया।