तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता, केंद्रीय कानून मंत्री के अभिनंदन का उत्साह

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मई 2023। केन्द्रीय कानून मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आने पर बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल का अभिनंदन करने के लिए क्षेत्र के भाजपा खासे उत्साहीत है। भाजपा कार्यकर्ता सामूहिक रूप से सांसद का नागरिक अभिनंदन सोमवार को कस्बे के तेरापंथ भवन धोलिया नोहरे में करेगें। भाजपा नेता विनोद गिरी गुंसाई ने बताया कि क्षेत्र के सभी भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में सामूहिक रूप से शामिल होगें एवं कानून मंत्री के सुबह 9.15 बजे घूमचक्कर पहुंचने पर भव्य अभिनंदन करेगें। यहां से स्वागत एवं अभिनंदन जूलूस के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से होते रोड़ शो निकाला जाएगा एवं इस दौरान कस्बेवासी, व्यापारी, आम जन उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन कर सकेगें। जूलूस के दौरान बैंड, ढोल, बाजे, पुष्पवर्षा आदि की व्यवस्थाएं भी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है। यहां से जूलूसपूर्वक तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा पहुंचेगें जहां शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचें भाजपा कार्यकर्ता उनका नागरिक अभिनंदन करेगें। कार्यकम का समापन सामूहिक भोज के साथ होगा। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अलग अलग जिम्मेदारियां बांटी गई है एवं इस संबध में कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार शाम को पूर्व जिलाध्यक्ष तारांचद सारस्वत एवं रामगोपाल सुथार द्वारा ली गई। जिसमें दोनों पूर्व जिलाध्यक्षों ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया। बैठक में शहर अध्यक्ष महावीर प्रजापत, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी, चेयरमैन मानमल शर्मा, वाइस चेयरमैन बंशीलाल सुथार, महामंत्री महेश राजोतिया, तोलाराम तावणीयाँ, मूलचंद इंदौरिया आदि मौजूद रहे एवं तैयारियों पर चर्चा की।