यूँ चला हमारे लोकतंत्र के मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मई 2023 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का इनॉगरेशन किया। इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद थे। PM मोदी सुबह 7:30 बजे नए संसद भवन पहुंचे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और फिर हवन-पूजन में बैठे। हवन के बाद तमिलनाडु से आए संतों के सेंगोल सौंपने से पहले PM मोदी ने सेंगोल को साष्टांग प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने सेंगोल को सदन में स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित किया। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने श्रमयोगियों का सम्मान किया, सर्वधर्म सभा भी हुई। इसके बाद कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई संसद में सांसदों एवं अतिथियों को अपना संबोधन दिया। सदन में सेंगोल पर बनी फिल्म दिखाई गई और 75 रुपए का सिक्का जारी किया। हालांकी विपक्ष के 25 दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था एवं 20 दलों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठक भी देखें इस भव्य कार्यक्रम के फोटो।  

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया संगोल को सांष्टांग प्रणाम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नए ससंद भवन का लोकार्पण करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं साथ है लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिड़ला।

जानें नई संसद की खासीयत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आप भी नीचे दिए गए बिंदूओं के माध्यम से जानें नई संसद की खासीयतें।

  • अभी लोकसभा में 590 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है। नई लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है।
  • अभी राज्यसभा में 280 की सीटिंग कैपेसिटी है। नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे।
  • लोकसभा में इतनी जगह होगी कि दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकेंगे।
  • संसद के हर अहम कामकाज के लिए अलग-अलग ऑफिस हैं। ऑफिसर्स और कर्मचारियों के लिए भी हाईटेक ऑफिस की सुविधा है।
  • कैफे और डाइनिंग एरिया भी हाईटेक है। कमेटी मीटिंग के अलग-अलग कमरों में हाईटेक इक्विपमेंट लगाए गए हैं।
  • कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज और VIP लाउंज की भी व्यवस्था है।