श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जून 2021। गांव जालबसर में तीन माह से पेयजल समस्या से जूझते ग्रामीण परेशान हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की मोटर लगाते ही बार बार जल जाती है और गांव में पेयजल संकट जस का तस बना रहता है। आज गांव से लेखराम खाती, सुलतानाराम नायक, मोहनसिंह राजपूत, कोडुराम शर्मा, राजूराम लूखा, भागीरथ शर्मा सहित कई युवा विधायक गिरधारी लाल महिया के पास लोक सेवा केंद्र पहुंचे। महिया ने विधायक कोटे से तुरन्त नई मोटर व स्टार्टर युवाओं को दिलवाए व समस्या का निराकरण किया। युवाओं सहित ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से राहत दिलवाने के लिए विधायक को धन्यवाद दिया। बता देवें क्षेत्र में विधायक महिया पेयजलापूर्ति के लिए लगातार सराहनीय प्रयास कर रहें है।