May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रैल 2024। गांव मोमासर के चार वार्ड 16,17,18 व19 में करीब 7 हजार की आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है। घरों के नलों में तो नहीं पर महिलाओं की आंखो में पानी के लिए पानी नजर आ रहा है। वार्डवासियों में भारी आक्रोश का माहौल है और वे पेयजल संकट से समाधान की मांग कर रहें है। यहां दो वार्डों में नायक, मेघवाल, खटीक जातियों का अधिकांशत: निवास है और अन्य दो में भी इनका बाहुल्य है। ये लोग उपेक्षित व्यवहार किए जाने का भी आरोप लगा रहें है। वार्ड वासियों का कहना है कि अधिकांश गरीब परिवार रहते है जिनके लिए 500 से 700 रूपए देकर टैंकर मंगवाना संभव नहीं है। अनेक जागरूक ग्रामीण भी प्रशासन और विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए संतोषजनक जवाब नहीं देने के आरोप लगा रहें है।

ये है समस्या..
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घनी आबादी के इन चार वार्डों में तीन ट्यूबवैल है। जिनमें से हनुमान धोरा ट्यूबवैल सुख जाने से पूरी तरह से फैल हो गया है। होलीधोरा ट्यूबवैल में आधा पाईप पानी चल रहा है जिससे किसी भी प्रकार से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं एक नया ट्यूबवैल जिसका निर्माण शीघ्र पूरा करवाने के लिए टाइम्स ने भी प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था। वार्डवासियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विधायक सहित गांव में उनके समर्थकों ने कार्य प्रारंभ होते ही वाहवाही बटोरी परंतु इसके पूरा होने में अभी भी रोड़ा अटका है। वार्डवासियों के अनुसार नाहटा टूयबवैल के आगे बने इस नए ट्यूबवैल में 200 फुट पाईप और गहराई हो तो पानी आना संभव है। इस ट्यूबवैल की खुदाई करीब 1300 फुट हो चुकी है और ये भी फैल होने की कगार पर नजर आ रहा है। यहां पानी का प्रवाह नहीं है और इससे आपूर्ति की उम्मीद भी बेमानी है।

मोहल्लेवासी समाधान की आस में..
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोहल्ले की महिलाओं ने भी आक्रोश प्रकट करते हुए पानी दिलवाने की मांग की है। युवाओं ने जल ही जीवन का नारा कागजों में ही होने का आरोप लगाया। मोहल्ले के सोनू दर्जी, वार्ड पंच गिरधारी खटीक ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच, क्षेत्रीय विधायक व विभाग के अधिकारियों को अनेकों बार शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। मोहल्ले के बुजुर्गों ने कहा कि पानी के लिए इस संकट को कोई अधिकारी मानवीयता के साथ समझ कर समाधान करें हम तो इसी उम्मीद में है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नए बने ट्यूबवैल में पानी का प्रेशर ये आया है, वार्डवासी हुए अधीर, समस्या समाधान की मांग की।
error: Content is protected !!