April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जून 2021। गौरव पथ पर ड्रैनेज चैम्बर की सफाई करते हुए पालिका के दो कार्मिक चंदू पुत्र जयचंद, सन्नी पुत्र शंकरराम वाल्मीकि जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए तथा दोनों को बीकानेर रैफर कर दिया गया है। मौके पर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी भवानी शंकर व्यास, स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर, मजदूर यूनियन अध्यक्ष सुभाष जावा सहित बड़ी संख्या में पालिककर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। ईओ भवानी शंकर व्यास भी इनके साथ बीकानेर रवाना हुए है। व्यास ने टाइम्स को बताया कि पालिका द्वारा कार्मिकों को सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए है परन्तु व्यवहारिक रूप से वे असहज महसूस करते है तो प्रयोग नहीं करते है। इन्हें जागरूक करने के साथ ही ठेकेदार को पाबंद कर दिया गया है की आइंदा ऐसी लापरवाही नहीं बरती जाए। पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर ने टाइम्स को बताया कि चैम्बर में उतरने की मनाही है परन्तु कोई डाट आने के कारण उसे देखने जैसे ही युवक उतरे बेहोश हो गए। उन्हें बाहर खड़े कर्मचारियों ने तुरन्त निकाल लिया व अस्पताल पहुंचाया जिससे कोई अनहोनी होने से टल गई। मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सुभाष जावा ने भी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा कार्मिक की जान खतरे में नहीं डालनी चाहिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्मिकों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही पालिका ईओ सहित अध्यक्ष, पालिका एसआई, पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!