May 16, 2024

कलश यात्रा के साथ कथा प्रारंभ, बताया कथा का महत्व।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रैल 2024। भागवत ह्रदय को जागृत करने का मार्ग है जो मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत कथा जीव को अभय बना देती है। यह परमहंसों की संहिता है जिससे मृत्यु का भय भी मन से मिट जाता है। ये बात गांव गोपालसर में कथा वाचक निर्मल महाराज ने पहले दिन कही। उन्होंने भागवत कथा का महत्व बताते हुए वैशाख माह में कथा श्रवण का अत्यधिक महत्व बताया। कथा वाचक ने कहा कि भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है और यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है। कथा आरंभ से पूर्व गांव के बाबा हरिरामजी महाराज के मंदिर से मंगल कलश यात्रा निकाली गई। यात्र गांव के विभिन्न गली मौहल्ले से होते हुए कथा स्थल ठाकुरजी मंदिर में पहुंची। यहां पूजा अर्चना के बाद कथा प्रारंभ हुई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोपालसर में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई भागवत कथा।

हरिराम बाबा के मंदिर में कल होंगे धार्मिक आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रैल 2024। कस्बे के आड़सर बास में स्थित हरिराम बाबा के मंदिर में मंगलवार को विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। पंडित कृष्ण शर्मा ने बताया कि मंगलवार को बाबा की 81वीं बरसी पर मंदिर में सुबह 9.15 बजे हवन, पूजन और शाम 7.30 बजे महाज्योत के बाद रात्रि 8.30 बजे संगीतमय सुदंरकांड का आयोजन होगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हरिराम बाबा मंदिर में होंगे कल अनेक आयोजन।

कोटासर गौशाला में वैशाख माह में हो रहें तरबूज के भंडारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रैल 2024। गांव कोटासर में श्रीकरणी गौसेवा समिति गौशाला में वैशाख माह में प्रतिदिन गौवंश के लिए तरबूज का भंडारा किया जा रहा है। समिति के अगरसिंह ने बताया कि दानदाताओं की सहायता से पूरे माह ये आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि दुलचासर के हजारीमल विश्वप्रकाश मूंधड़ा परिवार, केदारमल मूंधड़ा परिवार, प्रह्लाद सुथार, गोगेलाव के संजू धर्मपत्नी चंद्रप्रकाश बुढ़ल, कुचौर अगुणी के श्रीराम सुथार, बीकानेर के जुगलकिशोर ओझा परिवार, श्रीडूंगरगढ के गणेशमल राठी परिवार, शिवरतन सोमाणी परिवार द्वारा इस सेवा में सहयोग दी जा रही है। समिति सदस्यों द्वारा दानदाताओं परिवार का सम्मान करते हुए उनका आभार जताया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर गौशाला में पहुंचकर दानदाता परिवार दे रहें गौवंश के लिए तरबूज भंडारे की सेवा।
error: Content is protected !!