May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रैल 2024। क्षेत्र में चोरी की वारदातों के साथ उठाईगिरी की वारदातें भी लगातार बढ़ रही है। आए दिन बाजार में सौदा सामान लेने आने वाले लोग इन उच्चकों का शिकार बन रहें है। आज गांव लोढेरा से ज्ञानाराम सिहाग अपने भाई नौरंगलाल सिहाग के साथ बाजार में सामान लेने आए। दोनों ने बैंक से 25 हजार रूपए निकाले और उन्हें अंदेशा है यहीं से उठाईगिरे यहीं से उनके पीछे हो गए। ज्ञानाराम ने एक ई-मित्र से 10 हजार रूपए और निकाले। उन्होंने करीब 5 हजार का सामान सौदा बाजार से लिया और बैंक से निकलने के करीब 2 घंटे बाद घुमचक्कर पर वे लूणकरणसर वाली बस का इंतजार कर रहें थे। वहीं एक गन्ने के ज्यूस वाले के पास खड़े थे और थैला व सामान नीचे रख दिया। यहां से एक नाबालिग लड़का जो लगातार थैले पर नजरें गड़ाए था। नाबालिग थैला लेकर दौड़ गया। ज्ञानाराम ने बताया कि थैले में 30 हजार रूपए उनकी बैंक पासबुक थी। उन्होंने पास की दुकान से सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई। उन्होंने पुलिस को भी सूचना दे दी है। नीचे दी गई वीडियो लिंक पर क्लिक कर देखें वारदात का वीडियो- https://fb.watch/rLdV6zOxkz/

error: Content is protected !!