May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रैल 2024। आज जब संस्कृतियों के संक्रमण का काल चल रहा है ऐसे में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्कारों की आवश्यकता बढ़ गई है। संस्कारों का विकास घर ही नहीं विद्यालय में भी पोषित हो ऐसा माहौल बनाने की जिम्मेदारी स्कूल परिवार की है। ये बात विधायक ताराचंद सारस्वत ने आज सृजन सकूल में पुरस्कार वितरण समारोह में कही। उन्होंने बच्चों को देश का नैतिकवान नागरिक बनाने के लिए स्कूल द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के लिए संचालक लीलाधर सारस्वत की सराहना की। उन्होंने अभिभावकों से संस्कार के साथ शिक्षा देने वाले स्कूल को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यक्रम में सृजन स्कूल के 142 बच्चों को शैक्षणिक व विभिन्न सहशैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। स्कूल के संचालक लीलाधर सारस्वत ने सत्र 2023-24 के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी तथा आगामी सत्र के लिए शिक्षा में नए आयाम बनाने की बात कही। उन्होंने जरूरतमंद बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा, बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ करने के लक्ष्य के बारे में जानकारी दी। बच्चों के अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लिया व स्कूल के स्टाफ ने आयोजन की व्यवस्थाएं संभाली। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद सारस्वत ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सृजन स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया विधायक सारस्वत ने, किया बच्चों को पुरस्कृत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइमस। कार्यक्रम में बच्चों सहित अभिभावक हुए कार्यक्रम में शामिल।
error: Content is protected !!