May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रैल 2024। मुखबिर ने सूचना दी और हथियार लेकर नापासर पुलिस दौड़ पड़ी, तुरंत नौरंगदेसर टोल के पास नाकाबंदी की, यहां पुलिस को देखकर ट्रेलर चालक ने उतरकर भागने का प्रयास किया तो जवानों ने उसे धर दबोच कर हवालात में पहुंचाया। नापासर पुलिस की तत्परता का ये दृश्य सोमवार को नजर आया। थानाधिकारी जसवीर कुमार की अगुवाई में भारतमाला पर हो रहें नशे के अवैध परिवहन के खिलाफ आज दोपहर एक बड़ी कार्रवाई हुई है। थानाधिकारी ने बताया कि भारतमाला के रास्ते अवैध रूप से मादक पदार्थों के परिवहन की सूचनाएं लगातार पुलिस को प्राप्त हो रही थी। इसके लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और सोमवार को जामनगर अमृतसर एक्सप्रेस हाइवे पर दोहपर 12.40 पहुंच कर नाकाबंदी की गई। यहां एक ट्रेलर आते देख पुलिस ने उसे रूकने का ईशारा किया तो चालक उतर कर भागने लगा। परंतु जवानो ने उसे पकड़कर ट्रेलर की तलाशी ली। पुलिस ने ट्रेलर बॉक्स में 30किलो डोडा पोस्त भरे हुए 2कट्टे और केबिन में एक काली थैली में 2किलो अफीम बरामद किया। जसवीर ने बताया कि ट्रेलर चालक आरोपी महेंद्र कुमार बिश्नोई निवासी कुदसू, पांचू द्वारा ट्रेलर में चुना कली भरकर नोखा से पंजाब ले जाया जा रहा था और उसके साथ ही अवैध रूप से अफीम और डोडा पोस्त भी ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी महेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है जिसकी जांच सेरुणा थानाधिकारी पवनकुमार शर्मा करेंगे।
इनकी रही विशेष भूमिका।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारतमाला एक्सप्रेस वे द्वारा नशे का कारोबार होने की सूचनाएं लगातार पुलिस को मिल रही थी। देशनोक की ओर जा रहें एक ट्रेलर में से पुलिस ने नशे की खेप जब्त की। इस कार्रवाई में नापासर थानाधिकारी जसवीर कुमार की सक्रियता के साथ हेड कॉन्स्टेबल राजेशकुमार, कॉन्स्टेबल सन्दीपकुमार, सतीशकुमार, भींवाराम, मो. आरिफ की विशेष भूमिका रही।

error: Content is protected !!