श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के प्रधान जनप्रतिनिधियों ने आज विधायक गिरदारीलाल महिया के पास पहुंचे। श्रीडूंगरगढ़ सरपंच एसोसिएशन ने महिया को पत्र देते हुए राज्य सरकार से गांवो के विकास का फंड गांवो को दिलवाने की मांग की है। सरपंचों ने पत्र में कहा कि पिछले दो वर्षों से राज्य वित्त आयोग की राशि की एक भी किश्त ग्राम पंचायतों को नहीं दी गई है जिससे गांवो का विकास बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सरपंचों ने महिया से राज्य सरकार द्वारा राशि शीघ्र ग्राम पंचायतों के खातों में दिलवाने की मांग की जिससे गांवो के विकास कार्यों को गति दी जा सकें।