श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मई 2021। बीकानेर में कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने शुक्रवार को ऊंटगाड़ी पर सवार होकर कोरोना जागरूकता का प्रयास किया और आज श्रीडूंगरगढ़ के पूनरासर में स्काउट के छात्रों ने ऊंट गाड़े पर बैठ कर पूरे गांव में कोरोना के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। छात्र राकेश नाथ, पवन स्वामी ने राउमावि पूनरासर के शारीरिक शिक्षक डॉ. विनोद चौधरी के निर्देशन में जागरूकता फेरी निकाल कर ग्रामीणों को गाइडलाइन की पालना करने की अपील की। चौधरी ने बताया कि मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत छात्रों ने स्पीकर पर बुलंद आवाज में गांव की गलियों में कोरोना से जागरूकता का प्रयास किया। चौधरी स्वयं छात्रों के साथ ऊंट पर घूमे व नागरिकों से कोरोना से सुरक्षित रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस रखने के लिए समझाया। पूनरासर बालाजी मंदिर के पुजारी मोतीलाल बोथरा ने जागरूकता फेरी के प्रयास की सराहना की व ग्रामीणों ने अपने घरों के आगे तालियां बजाकर फेरी का स्वागत किया।