May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अप्रैल 2024। बीकानेर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अपराधिक प्रकरणों की सभी खबरें पढ़े एक साथ एक नजर में और रहें सतर्क-

गल्ला तोड़कर नगदी निकाली, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुक्ताप्रसाद नगर थाने में जगवीर शर्मा पुत्र विश्ववीर ब्राह्मण निवासी रामपुरा बस्ती ने अजय माली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर 2.07 पर उसकी दुकान में अजय माली नाम आदमी आया। उसने दुकान में आस-पास किसी को ना देखकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ कर दुकान का गल्ला तोड़ दिया। आरोपी ने गल्ले में से 35 हजार रूपए नगद निकाल कर लिए। उससे पहले आरोपी इसी दिन सुबह करीब 10 बजे उससे दवाई लेने के बहाने आया था और उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। परिवादी ने पूरी वारदात का वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुरेन्द्र कुमार को दी है।

मोटरसाइकिल चोरी के दो मामले दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में राजू पुत्र जगदीशप्रसाद वाल्मिकी निवासी वाल्मिकी बस्ती ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 24 अप्रैल को उसने गांधी पार्क के सामने सुबह 10.45 बजे गाड़ी खड़ी की जिसे कोई चोर चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार को जांच दी गई है। इसी थाने में जाफर अली पुत्र ईसराद अली निवासी रामपुरा बस्ती ने भी अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि उसने 21 अप्रैल की रात 10 बजे उसने अम्बेडकर सामुदायिक भवन के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर विवाह समारोह में खाना खाने अंदर चला गया। जब लौट कर आया तो मोटरसाइकिल अपनी जगह से गायब थी जिसे किसी चोर ने चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार को जांच दी है।

पत्नी व एक अन्य पर चोरी का आरोप, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गत 20 अप्रैल को गंगाशहर थाने में बड़ी चोरी की वारदात का मामला दर्ज हुआ। इसी मामले में एक ओर मामला शनिवार को दर्ज हुआ है। विनीत कुमार बोथरा पुत्र विमलचंद बोथरा निवासी सिपानी बास ने अपनी पत्नी दीपिका व शेखर (पंकज) छाजेड़ के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने घर में घुस कर ताले तोड़े और मेरी माँ के कमरे की रखी 6 अलमारियों को बुरी तरह से तोड़ दिया। सारा सामान बिखेर दिया और डेढ लाख रूपए नगदी चोरी कर लिए। वहीं कीमती सामान घर के दूसरे कमरे की अलमारी था जिससे वह सुरक्षित रह गया। परिवादी ने बताया कि हम दिल्ली गए है ये जानकारी मेरी पत्नी व सहयोगी शेखर जैन को थी। दोनों ने मिली भगत से चोरी करवाई है और इन्होंने पूर्व भी मेरे खिलाफ कई मुकदमे किए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हरसुखराम को दी है।

मारपीट कर छीन लिए रूपए व सोने की मूर्तियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देशनोक थाने में दामोदर पुत्र त्रिलोकचंद सुथार निवासी देशनोक ने पिंकू व तोलाराम पुत्र सत्तुराम निवासी आंबासर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 26 अप्रैल की रात 10 बजे आरोपियों ने उससे मारपीट की और रूपए व सोने की मूर्तियां छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हनुमंतसिंह को सौंप दी है।

मारपीट कर छीन लिया फुलड़ा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जसरासर थाने में चेनाराम पुत्र गंगाराम जाट निवासी अणखीसर ने सिनियाला निवासी लेखराम, हंसराज, मूलाराम, बजरंग, शांति, कुन्नीदेवी, संतोष, तोली देवी जाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने रामेश्वरलाल के साथ लाठी, पाईप, बर्छी से मारपीट करते हुए चोंटे पहुंचाई है। पीड़ित के गले में पहना सोने का फुलड़ा तोड़ कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भंवरलाल को दी है।

पति सहित पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक विवाहिता के पिता ने छत्तरगढ़ थाने में पहुंच कर अपनी पुत्री की उसके ससुराल में हत्या कर देने का मामला दर्ज करवाया है। पिता भारूराम पुत्र पूर्णाराम जाट निवासी जानकीदास वाला ने 6 केपीएम निवासी श्रवणराम व इमीलाल पुत्र सहीराम, शांतिदेवी पत्नी सहीराम, रमन पत्नी इमीलाल जाट के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री मृतका भारती को उसके पति श्रवणराम व सास शांति देवी, देवर इमीलाल, देवरानी रमन ने मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ विनोद कुमार को दी है।

बस से सवारियों को उतारा, जाति सूचक गालियां दी, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निजी बसों के विवाद में आए दिन होते झगड़ो थाने के दरवाजों तक पहुंचने लगे है। कोलायत थाने में रहीम पुत्र दाऊद खां निवासी गडियाला ने अपनी बस से सवारियां उतार लेने, अपने साथ मारपीट करने, धमकाने व गालियां देने, बस की बुकिंग छीनकर ले जाने के आरोप लगाए। परिवादी ने महावीर उर्फ कालू महाराज, दिनेश विश्नोई, बजरंग विश्नोई, दुर्गा महाराज, हरिओम पंचारिया, कैलाश, नेमाराम, रामो ब्राह्मण के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया बीठनोक में 25 अप्रैल शाम 4.25 बजे आरोपियों ने एकराय होकर उसकी बस से सवारियों को जबरदस्ती उतार लिया। पीड़ित को भी धमकाकर नीचे उतार लिया व गाड़ी को छीनकर ले गए। परिवादी व उसके साथ कंडक्टर ओमप्रकाश मेघवाल को जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ संग्रामसिंह को दी है।

error: Content is protected !!