May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अप्रैल 2024। भारती निकेतन शिक्षण संस्थान द्वारा स्कूल के साथ कॉलेज शिक्षा में भी श्रेष्ठ रिजल्ट के सकारात्मक प्रयास नजर आ रहें है। शनिवार शाम महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी द्वारा विज्ञान संकाय के प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम जारी किया गया। विज्ञान संकाय के एचओडी प्रवीण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में परिणाम के बाद शिक्षकों व विद्यार्थियों के बीच चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। शर्मा ने बताया कि परिणाम में भारती निकेतन कॉलेज के गणित विषय में रामनिवास भाकर ने 100% क्रेडिट स्कोर के साथ सेमेस्टर ग्रेड पॉइंट एवरेज 8.73 हासिल कर श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया। वहीं मनोज गोदारा 8.36 के साथ दूसरे स्थान पर रहें व राधेश्याम 7.91 तीसरे स्थान पर रहें है। इसी प्रकार बायो विषय में रोहित शर्मा ने सेमेस्टर ग्रेड पॉइंट एवरेज 8.09 हासिल कर प्रथम स्थान पर रहा है वहीं आकांक्षा प्रजापत, आस्था महावर, डिंपल पारीक, पियुष प्रजापत ने 7.73 के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। संस्था प्रधान ओमप्रकाश स्वामी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। इस दौरान विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारती निकेतन महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर के बाद छात्रों व शिक्षकों में चर्चा सत्र का आयोजन किया गया।
error: Content is protected !!