मजदूरी जाने के लिए किया श्रमिक का अपहरण, जानें श्रीडूंगरगढ़ से अपराध खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में निर्माण कार्य पर मजदूरी जा रहे एक श्रमिक के स्थान पर स्वंय मजदूरी करने के लिए उसका अपहरण करने का मामला सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गावं सुरजनसर निवासी बृजलाल मेघवाल गांव में ही कन्हैयालाल ब्रह्ममण के घर निर्माण कार्य पर मजदूरी जाता है। गुरूवार शाम काे उसके गांव के ही रामेशवर, राजुराम, हंसराज, ओमप्रकाश आदि उसके घर गए एवं बृजलाल के बडे भाई श्रवणकुमार काे धमका के आए के बृजलाल काे काम पर नहीं भेजना व उसकी जगह पर वाे लाेग काम पर जाएगें। श्रवण ने बृजलाल के घर आने पर यह जानकारी दी ताे वह रामेश्वर काे उलाहना देने के लिए उनके घर गया लेकिन वहां से लाैटा ही नही। इस पर श्रवणकुमार ने शनिवार काे थाने पहुंच कर आराेपियाें के खिलाफ अपने छाेटे भाई बृजलाल के साथ मारपीट कर अपहरण करने का आराेप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।