May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अप्रैल 2024। शहर के सीबीएससी के अंग्रेजी माध्यम के सेसोमूं स्कूल में रविवार को अभिभावकों व शिक्षकों के लिए प्रेरणा सत्र का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों के शैक्षिक प्रगति व उनके सर्वांगिण विकास के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। माँ सरस्वती के पूजन से प्रारंभ सत्र में संस्था की चेयरपर्सन पद्मा मूंधड़ा ने सभी अभिभावकों को बच्चों के विकास में सहयोगात्मक रवैया अपनाने की बात कहते हुए उनके व्यक्तित्व विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने अपने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के बीच संवाद का यह मंच शैक्षणिक उन्नति और समस्या समाधान के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के अकादमिक और व्यक्तित्व विकास में अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्पूर्ण है। संस्था के प्राचार्य सुब्रत कुण्डु ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता प्राप्त करना है बल्कि विद्यार्थियों को ऐसे वातावरण में ढालना है, जहाँ वे व्यक्तिगत एवं सामाजिक रूप से विकसित हो सकें। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कुण्डु ने बैठक में अभिभावकों की ओर से मिले सुझावों पर भी उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रूपचंद सोनी ने विचार व्यक्त किए व कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी कॉर्डिनेटर बबीता प्रधान ने किया। एकेडेमिक कॉर्डिनेटर फरियाद अली ने सभी अभिभावकों व शिक्षकों का आभार जताया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य महावीर माली, बालकाराम शर्मा, लक्ष्मीनारायण भादू, सीईओ घनश्याम गौड़, संस्था प्रबंधक सहीराम जानू सहित सभी शिक्षक और बच्चों के अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में शामिल हुए अभिभावकों को बच्चों के लिए सहयोगात्मक रवैया अपनाने की बात कही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य हुए शामिल।
error: Content is protected !!