May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अप्रैल 2024। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक श्यामसुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास प्रांगण में आयोजित की गई । बैठक में बिग्गा के सारण परिवार ने दिवंगत धीराराम सारण एवं मनोहरी देवी सारण की स्मृति में उनके पुत्र रामेश्वरलाल सारण ने बालिका छात्रावास में एक कमरा निर्माण की घोषणा की। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि रामेश्वरलाल सारण ने 1अप्रैल 2024 को अपनी माता मनोहरी देवी के देहावसान के उपरान्त मृत्युभोज के स्थान पर शिक्षा के क्षेत्र में बालिका छात्रावास में कमरा बनाने का प्रण लिया था। वहीं बैठक में पूर्व प्रधान दिवंगत दानाराम भामू की स्मृति में बालिका छात्रावास के सभी कमरों में पंखे लगाने की घोषणा भामू परिवार द्वारा की गई। बैठक में हड़मानाराम भाम्भू, भींयाराम भामू , श्रवण कुमार भामू , सुभाष भामू ने पंखों हेतु राशि का चेक छात्रावास समिति को सौंपा। समिति अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने कहा कि बिग्गा के सारण परिवार ने मृत्युभोज के स्थान पर शिक्षा के लिए दान कर समाज के सामने वर्तमान समय में प्रेरणादायक कार्य और विचार प्रस्तुत किया है। जिसे समाज को ग्रहण करने की आवश्यकता है। बैठक में सुशील सेरडिया ने आय-व्यय एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । जिसकी समीक्षा कर सभी ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सारण परिवार, बिग्गा एवं भामू परिवार, मोमासर का आभार जताया। बैठक में लक्ष्मणराम खिलेरी, गणेश पोटलिया, कोडाराम भादू, सांवरराम महिया, प्रभुराम बाना, भंवरलाल खिलेरी, दुलाराम पूनियां, तोलाराम सिहाग, श्रवणराम जाखड़, हरिराम सारण, सहीराम सायच, हनुमान महिया, बजरंग भामू, भंवरलाल जाखड़, चरणसिंह सारण, रामरतन नेण, श्रीकृष्ण नेण, श्याम सारण सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहें। छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्रावास प्रांगण में हुई बैठक में सारण परिवार, बिग्गा व भामू परिवार, मोमासर का समिति सदस्यों ने आभार जताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बैठक में शामिल हुए समिति सदस्यों के साथ अनेक नागरिकों ने भाग लिया।
error: Content is protected !!