श्रीडूंगरगढ़ के लिए राहत की खबर, गांव जालबसर में नहीं फैला संक्रमण, सभी सैम्पल आए नेगेटिव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जुलाई 2020। लगातार फैल रहा कोरोना संक्रमण क्षेत्र के गांवों तक पहुंचने के बाद पूरे क्षेत्र में चिंता देखी जा रही थी लेकिन शनिवार शाम आई रिपोर्ट में बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। विदित रहे कि गांव जालबसर में दो कोरोना संक्रमित मिले थे। एवं उसके बाद प्रशासन द्वारा गांव में उनके सम्पर्क में आने वाले 115 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई थी। ब्लाक सीएमएचओ डा श्रीमोहन जोशी ने बताया कि जालबसर में सूरत से आए दो व्यक्ति संक्रमित रिपोर्ट हुए थे एवं उन दोनों को श्रीडूंगरगढ़ स्थित कोविड सेंटर लाया गया था। उनके परिजनों एवं गांव में अन्य लोगों के सम्पर्क में आने के अंदेशे से गांव में जांचें करवाई गई थी एवं सभी नेगेटिव आई है। इसी प्रकार शनिवार को गांव बिग्गाबास रामसरा में भी एक कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुआ है, यह व्यक्ति भी सूरत से ही आया था एवं इसे भी श्रीडूंगरगढ़ कोविड सेंटर लाया गया है। गांव बिग्गाबास रामसरा में भी शनिवार को ही जांच शिविर लगा कर युवक के सम्पर्क में आने वाले लोगों का सर्वे कर 177 सैम्पल लिए गए है। शनिवार को आई पहली रिपोर्ट में कुल 1007 लोगों की रिपोर्ट आई थी इसमें से 25 जनें बीकानेर के संक्रमित मिले एवं 982 नेगेटिव आए है। इन 982 में ही श्रीडूंगरगढ़ के गांव जालबसर, उदरासर के 115 लोगों के सैम्पल शामिल थे।