May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान भारती निकेतन में प्रवेशोत्सव प्रारंभ हो गया है। संस्थान के संचालक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि कक्षा नर्सरी से कॉलेज तक एक ही प्रांगण में पूरी शिक्षा के अवसर के साथ बच्चों को विभिन्न कंपीटिशन पाठ्यक्रम की तैयारी भी करवाई जाती है। स्वामी ने बताया कि 7 मई से सभी विंग्स में नए बैच शुरू हो रहे हैं और अभिभावक अपने बच्चों को राजस्थान में टॉप रिजल्ट देने वाले इस संस्थान में अपने प्रवेश दिलवा सकते है। स्वामी ने स्टाफ की बैठक लेते हुए संस्थान की खूबियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आज के इस कम्पीटिशन युग में सभी अभिभावक बच्चे के लिए एडवांस एज्यूकेशन चाहते है और इसीलिए संस्थान में किफायती फीस में विषय विशेषज्ञों के साथ शिक्षण करवाया जा रहा है। संस्थान का लक्ष्य है कि हर एक विद्यार्थी जीवन में सफल हो और समाज व देश में अपना स्थान निर्धारित करें। यहां प्रथम कक्षा से प्री-फाउंडेशन कोर्स तक मात्र 10000/- वार्षिक फीस में विद्यार्थी को विभिन्न प्रकार के प्री-फाउंडेशन व कम्पीटिशन पाठ्यक्रम में भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है। बच्चे अपनी रूचि से डॉक्टर, इंजीनियर, ऑफिसर, बैंक, आईएएस, आरएएस, डिफेंस, पुलिस, रेलवे की कक्षाओं में भाग ले सकते है। वहीं बच्चे सभी प्रकार की लैब एक्टिविटी व स्किल्स भी सीख सकते हैं। स्वामी ने बताया कि प्ले ग्रुप से दूसरी कक्षा तक के लिए स्कूल में अलग भवन है। जिसमें छोटे बच्चों को विधिवत रूप से सर्वांगीण विकास के पथ पर लेजाने के प्रयास किए जाते है। स्वामी ने बताया कि स्कूल के पास भवन, बसें, सोलर सिस्टम स्वयं के है जिससे बिजली बिलों सहित किराए नहीं लगने के कारण वे  विद्यार्थियों के लिए बेस्ट फैकल्टी का चुनाव करते है और किफायती फीस में टॉप पढ़ाई व टॉप रिजल्ट देने के लिए पूरे प्रयास करते है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन कक्षाओं की किताबें कक्षा पहली से 12 वीं तक सभी को फ्री दी जाएगी। बैठक में प्रवेशोत्सव संबंधी जिम्मेदारियां स्टाफ में वितरित की गई। शिक्षकों को भी शिक्षण संबंधी विभिन्न कार्यों के निर्देश दिए गए।

error: Content is protected !!