May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मई 2024। 35 व 15 साल पहले मरने वालों के नामों सहित 10 जनों के फर्जी हस्ताक्षर कर विद्युत कनेक्शन लेने व खातेदारी खेत मालिक को लाखों का नुकसान पहुंचाने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। तोलियासर निवासी 66 वर्षीय सांवलराम पुत्र नानूराम राजपुरोहित ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि ठुकरियासर निवासी चुकेशदेवी पत्नी श्रीराम जाट, पानादेवी पत्नी डूंगरराम जाट, पारादेवी पत्नी मूलाराम जाट, मीरा पत्नी चुन्नीलाल जाट, डूंगराराम पुत्र मूलाराम व जालबसर निवासी हड़मानाराम पुत्र भुराराम जाट के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी कब्जा, काश्त उपयोग व उपभोग की भूमि पर कब्जा करने की नियत से फर्जी सहमति पत्र बनाने, फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज बनाने, सैंट्रल नोटेरी से सत्यापित करवाकर विद्युत विभाग में प्रस्तुत करने, उसे लाखों का नुकसान पहुंचाने व धमका कर कनेक्शन लेने का कार्रवाई की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने जेठाराम, नत्थूसिंह, नारायणराम, रूघाराम, संतोषचंद, विमला व सरोज पुत्र कुशलाराम उर्फ कुशलसिंह, सांवलराम, मैनादेवी पुत्री नानूराम, मूलाराम पुत्र पेमाराम पुरोहित निवासी तोलियासर के नाम से सहमति पत्र टाईप करवाकर उस पर परिवादी व उसकी बहन के फर्जी हस्ताक्षर कर लिए। जबकि संतोकचंद पुत्र कुशलाराम उर्फ कुशलसिंह की मृत्यु 15 वर्ष पूर्व व मूलाराम व पेमाराम की मृत्यु 35 साल से भी अधिक समय पहले हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार को दी है।

error: Content is protected !!