October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जुलाई 2020। आज बरजांगसर, लिखमीसर, सोनियासर मिठिया, कल्याणसर, दुलचासर में टिड्डियों के बड़े बड़े दल पहुंचे है। लगभग पूरे उपखंड में टिड्डियों का आतंक फैल गया है। किसानों को रात को सचेत होकर जागना होगा और आगे आकर विभाग की मदद करनी होगी जिससे टिड्डी नियंत्रण का प्रभावी कार्य क्षेत्र में हो सकें। ये पीले रंग की टिड्डियों के दल किसानों के लिए बड़े नुकसान का आगाज है। हालांकि मूंगफली में पहले से ही कीटनाशकों का छिड़काव हो रखा है इसलिए टिड्डियों से मूंगफली में नुकसान आशंका कम है। परंतु अब बारानी खेतों में बिजान हो रहा है और इस उगते हुए धान को टिड्डियां बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। शुक्रवार रात को कृषि विभाग की टीम ने राजेडु, नारसिसर के 120 हेक्टेयर में टिड्डियां मारी। विभाग ने टिड्डी नियंत्रण के लिए अपनी कार्ययोजना को मजबूती देते हुए सभी गांवो में ट्रैक्टर मालिक की सूची बनाई है व जिस गांव में टिड्डी आक्रमण हो उस गांव के सभी ट्रेक्टर मालिक को फोन कर सहयोग के लिए आगे आने की अपील करते है। विभाग के रमेशचंद्र भामू ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों में 2-2 की टीम बना कर अधिक गांवो तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि 2 दिन पूर्व पूनरासर में टिड्डी नियंत्रण कार्यवाही में गांव के 18 ट्रेक्टर सहयोग के लिए आगे आये जिससे पूरी रोही में छिड़काव हो सका ये अन्य गांवो के किसानों के लिए मिसाल है कि वे भी अपने गांवो की टिड्डियों से सुरक्षा में योगदान देवें। टिड्डियां रात 8 बजे से 10 बजे के बीच बैठती है तभी कृषि विभाग की टीम उनकी लोकेशन पर पहुंचती है व सारी रात कीटनाशक का छिड़काव
करती है। भामू ने दिन में किसानों द्वार टिड्डियों को अपने खेतों में नहीं बैठने देने की अपील की।

सरकार होटलों से बाहर आकर किसानों की सुध लेंवे- महिया

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारी महिया आज दुलचासर गांव की बासी महियान रोही में मौके पर पहुंचे। महिया ने खेतों में टिड्डी भगाने के लिए ट्रैक्टर दौड़ाया, थाली बजायी व किसानों का इस आपदा से लड़ने के लिए हौसला बढ़ाया। महिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार होटलों से बाहर आकर किसानों की सुध लेंवे। महिया ने टिड्डियों से हुए नुकसान का सर्वे करवाने, टिड्डी नियंत्रक दल को अतिरिक्त वाहन व संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग की। महिया ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से बात की व उन्हें यथास्थिति से अवगत करवाया। महिया ने विभागीय टीम से 24 घंटे क्षेत्र में सक्रिय रहकर टिड्डियों की स्थिति पर निगरानी रखेगी और रात्रि समय में युद्धस्तर पर रासायनिक छिड़काव करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!