May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मई 2024। क्षेत्र में रबी की फसलों की कटाई के बाद अब खरीफ की फसलों की बुवाई के लिए खेत को तैयार करने का काम हो रहा है। सिंचाई व बारानी खेतों के किसान फिलहाल व्यस्त है। ध्यान रहें क्षेत्र में मूंगफली बहुतायत होती है और कपास की बुवाई का रकबा हर साल बढ़ता जा रहा है। मूंग, मोठ, ग्वार और तिल की भी बुवाई खूब होगी। अच्छी उपज के लिए सहायक कृषि अधिकारी हितेश जांगिड़ ने किसानों के लिए कुछ जरूरी कृषि क्रियांए करने की राय दी है। आप भी पढ़े “शनिवार स्पेशल-बात खेती किसानी की” में पूरी जानकारी-
1. गोजा लट व अन्य भूमिगत कीटों का ताप विधि से उपचार :- भूमिगत कीटों के वयस्क, प्यूपा ओर अंडे जमीन में लंबे समय तक रहते जो उचित परिस्थितियों में भूमि से निकल कर मुख्य फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुचाते हैं। इसका प्रकोप गत वर्ष क्षेत्र में खूब देखा गया। अनेक किसानों ने इसके कारण बड़ा नुकसान झेला। जिन खेतों में गत वर्ष गोजा लट का प्रकोप अधिक रहा हैं उन खेतों में रबी फसल की कटाई के बाद खेत की गहरी जुताई कर के खेत को 7 दिन के लिए खुला छोड़ देना चाहिए। जिससे गोजा लट व अन्य कीटों के वयस्क, प्यूपा और अंडे जमीन पर बाहर आ जाते है, वे सूर्य की गर्मी व मित्र कीटों द्वारा नष्ट कर दिए जातें है। जिससे खरीफ फसल में नुकसान की संभावनाएं कम होती हैं।
2. हरी खाद का उपयोग:- खेत की गहरी जुताई के बाद किसानों को खरीफ फसल की बुआई से पहले मई माह में ढेंचा की बुआई करनी चाहिए। जो 30 दिन बाद ढेंचा घुटनों की ऊंचाई तक बढ़ जाती हैं जिसको मिट्टी में पलट देना चाहिए जिस से मिट्टी में नाइट्रोजन और कार्बनिक पदार्थ की मात्रा अधिक हो जाती हैं। इससे फसलों की बढ़वार अच्छी होती है और उपज भी अधिक मिलती हैं। इससे लागत में भी कमी आती हैं।
3. बीज उपचार:- खरीफ फसलों में अच्छी पैदावार लेने के लिए बीजोपचार बहुत जरूरी माना जाता है। मूंगफली में:- गोजा लट के लिए 10 किलो बीज के लिए, क्लोथाईनिडिन 50%WG 20 ग्राम 50ML पानी में घोल कर बीज उपचार करें। मूंगफली में जड़ गलन, उखटा रोग के लिए मेंकोजेब 12% + कॉर्बेडाज़िम 63% के मिश्रण को 2 ग्राम प्रति किलो बीज के हिसाब से उपचारित करें। मूंग व मोठ में 3 ग्राम थाइरम या कैप्टान प्रति किलो बीज उपचारित करें।

क्षेत्र के किसान ये जानकारी पढ़े और इसे अन्य किसानों के साथ शेयर भी करें। आप सभी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स से जुड़कर उपयोगी जानकारी के साथ अपने क्षेत्र की खबरों से भी अपडेट रह सकते है। 

error: Content is protected !!