May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मई 2024। वैशाख माह की एकादशी को आज अनेक श्रद्धालुओं ने पीपल के वृक्षों में पानी डलवाया वहीं सार्वजनिक खेलें भरवाई। मंदिरों में एकादशी कथा के सामूहिक आयोजन हुए। श्रीडूंगरगढ़ की गौपाल गौशाला में अनेक दानदाता पहुंचे और गौवंश के गुड़ व चारा की सेवा दी। वहीं क्षेत्र के गांव कोटासर की श्रीकरणी गौशाला में 15 क्विंटल तरबूज का भंडारा गौवंश के लिए किया गया। यहां श्रीडूंगरगढ़ के रोहित झालरिया, बीकानेर की चंपा देवी, सांवतसर के भंवरलाल धारणियां, महीराम फौजी, हेतराम सचिव, भलूराम, रामस्वरूप ने भंडारे के लिए राशि सहयोग दिया। ओमप्रकाश जोशी व दिनेश लुणावत ने गौशाला को 190 लीटर का फ्रिज भेंट दिया। बीकानेर के रमेश कुमार बोहरा ने गौशाला परिसर में पक्षियों के पेयजल की व्यवस्था करते हुए परिसर प्रांगण में पालसिए लगाए। कमेटी के हरिसिंह चौहान, किशोरसिंह राठौड़, अमरसिंह पड़िहार, ओमसिंह भाटी, शंकरलाल बिश्नोई ने सेवाएं दी। गौशाला समिति ने सभी का आभार जताया।

error: Content is protected !!