श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गाबास रामसरा गांव में चार दिन पहले सूरत से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। युवक लौटा तभी से अपने घर मे क्वारेंटाइन का पालन कर रहा था व सस्पेक्ट लगने पर स्वयं ही 23 जुलाई को बीकानेर जा कर अपनी जांच करवाई। आज सुबह आयी रिपोर्ट में युवक की रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव घोषित किया गया। युवक के पॉजिटिव होने की जानकारी बीकानेर चिकित्सालय से ही युवक को फोन करके दी गई। इस पर युवक ने स्वयं सूचना अपनी पीएचसी चिकित्सक को दी और वहीं से सूचना ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्रीमोहन जोशी को दी गई। इस पर जोशी ने बीकानेर से क्रोस चेक किया व युवक को श्रीडूंगरगढ़ के कोविड सेंटर लाने के लिए टीम भेज दी गईं है। युवक के बीकानेर जाने के वाहन और अन्य ट्रैवल हिस्ट्री, कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी भी जुटाई जा रही है। डॉ जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नागरिक जागरूक हो और सस्पेक्ट लगने पर स्वयं आगे आकर जांच अवश्य करवाएं। जोशी ने कहा बाहर से आये लोग स्वयं को होम आइसोलेट रख कर अपने आस पास के लोगों को चपेट में आने से बचा सकते है। जोशी ने युवक को अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए शाबासी भी दी।