चार माह की बेटी, माँ की संदिग्ध हालात में मौत, पढ़ें पूरी व पुख्ता खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गांव बरजांगसर में चार माह की नन्हीं सी जान ने अपनी माँ को खो दिया है। माँ की अपनी ही ढाणी में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। 19 वर्षीय विवाहिता जेठी देवी पत्नी मूलसिंह राजपूत की मौत अपनी ढाणी में हो गई है। युवती 10 माह पूर्व सास ससुर से अलग होकर पति व बच्ची के साथ ढाणी में रह रही थी। युवती के ओढ़ने से फांसी लगाने की बात पुलिस को बताई गई है। हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने बताया कि घटना सोमवार दोपहर की प्रतीत हो रही है तथा पुलिस को आज सुबह सूचना दी गयी है। पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले मृतका का शव फांसी से उतार लिया गया था। युवती के पीहर पक्ष भाप, जोधपुर से भी परिजन पहुंच गए है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है तथा आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के बाद कि जाएगी।