श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव धीरदेसर चोटियान रास्ता विवाद गहरा गया है और गांव में तनाव का माहौल देखते हुए आज श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन मौके पर पहुंचा। उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी, तहसीलदार सहित पुलिस उपअधीक्षक श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंचे व मामले की जांच की तथा यहां सुरक्षा कर्मी को तैनात किया गया है। इस प्रकरण में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष का गेट तोड़ देने व दूसरे पक्ष द्वारा बाड़ की पट्टियां तोड़ देने के परस्पर मामले भी दर्ज हुए है। एक जनें को गिरफ्तार भी किया गया और पूरे गांव में असहज माहौल है। पंचायत समिति के कार्मिकों ने रास्ते के नक्शे निकाले व जांच की जा रही है।