April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ के दो युवक रांची के एक गैंगस्टर के हवाला साथी निकले और सोमवार व मंगलवार को एटीएस रांची की टीम ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की मदद से दोनों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। रांची व झांरखंड में कोयला व्यापारी व अन्य व्यापारियों को डरा धमका कर, हत्या व आगजनी का भय दिखाकर उनसे रंगदारी वसूल करने वाला कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के रूपयों को हवाला कारोबार में प्रयोग करने वालों को ढूंढते हुए एटीएस टीम श्रीडूंगरगढ़ पहुंची। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि हेमासर निवासी सुनिल शर्मा तथा कालूबास निवासी आनंद पारीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एटीएस सीओ मनोज कुमार रॉय के नेतृत्व में टीम ने शिवराण की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई है।

28 लाख का हवाला पकड़ा तब आरोपी आए सामने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रांची एटीएस ने 28 लाख रूपए बरामद किए व आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसी आरोपी के बयानों की तस्दीक कर एटीएस श्रीडूंगरगढ़ पहुंची। हवाला के तार श्रीडूंगरगढ़ से जुड़े मिले व दो आरोपी सुनिल व आनंद के नाम सामने आए।

सोमवार व मंगलवार को हुई कार्रवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गहन जांच में जुटी एटीएस ने आरोपियों की शिनाख्त की। दोनों आरोपी रांची व दिल्ली से अमन के रूपयों को हवाला में प्रयोग करते थे।

कोई व्यापारी नहीं आया सामने, एटीएस खुद बनी पार्टी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रांची एटीएस के सामने मामले की एफआईआर दर्ज करवाने रांची को कोई व्यापारी आगे नहीं आया और स्वयं एटीएस ने पार्टी बन कर मुकदमा दर्ज किया गया व जांच प्रारंभ कर दी। मामले की गहन जांच की गई है व अभी आगे भी जांच की जा रही है।

श्रीडूंगरगढ़ के अनेक युवा जुड़े है हवाला करोबार से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रुपए को दुनिया के एक हिस्से से दूसरी जगह ट्रांसफर करना वो भी बगैर उसे हिलाए हुए। इसके लिए न तो बैंक की जरूरत है न ही करेंसी एक्सचेंज की, न तो कोई फॉर्म भरना है और ना ही फीस देनी है। जिले में ही नहीं पूरे राज्य व भारत भर में श्रीडूंगरगढ़ से हवाला तार जुड़े होने की जानकारी कई बार प्रकाशित होती रहती है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र भर से अनेक युवा शीघ्र व सरल ढंग से पैसे कमाने के लिए हवाला व्यवसाय से जुड़े हुए है। बड़ी संख्या में युवा लगातार इससे जुड़ भी रहें है व इसे अपने कारोबार के रूप में अपना रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!