April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2022। लाखों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ व पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ये परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित हुई थी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 11 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में 5378 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, लेकिन कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए 232 पदों की संख्या में इजाफा किया है। ऐसे में अब प्रदेशभर में 5610 पदों पर पटवारियों की भर्ती की जाएगी।

कैसे होगा चयन और कितनी हाेगी सैलरी

पटवारी की सीधी भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में उम्मीदवार का चयन जिले की बजाय स्टेट लेवल की मेरिट से होगा। चयनित उम्मीदवार को 5 मैट्रिक्स लेवल अनुसार सैलरी दी जाएगी। प्रोबेशन के समय लगभग 20 हजार 800 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ये रिजल्ट देख सकते है।

परीक्षार्थी RSMSSB के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं- https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!