April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2022। मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर क्षेत्र में चिकित्सा विभाग द्वारा स्कूलों में “बेटी बचाओ” कार्यक्रम पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया व बालिकाओं को उनके कानूनी हक के बारे में समझाया गया। गांव बिग्गा के राजकीय विद्यालय में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य, मोमासर के राजकीय विद्यालय में हेल्थ सुपरवाइजर महेंद्र कुमार, पुदंलसर के राजकीय विद्यालय में राकेश थालोर, उदरासर के राजकीय विद्यालय में महेंद्र ओझा ने उपस्थित रहकर बालिकाओं को देश में बढ़ते लिंगानुपात को कम करने के लिए तथा कन्या भ्रूण हत्या रोके जाने के लिए बनाए गए कानूनी अधिकारों का एक्ट पीसीपीएनडीटी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया। डॉ. आर्य ने बताया कि सभी स्थानों पर बालिकाओं ने उत्साह पूर्ण निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया तथा प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा शीघ्र की जाएगी। इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। आर्य ने समाज में बालिकाओं के महत्व को समझाते हुए कहा कि बालिकाऐं अपने हित व कानूनी सुरक्षा के लिए प्रति जागरूक होवें। सभी विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने चिकित्सा टीम का आभार जताया। उदरासर में प्राचार्य पंकज कुमार ने बालिकाओं को शिक्षा के प्रति गंभीर होकर पढ़ने की बात कही। इस दौरान डॉ. सीमा यादव, आशीष मीणा, श्रवण शर्मा भी उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालिकाओं ने बड़ी संख्या में निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य पहुंचे बिग्गा व बालिकाओं को पीसीपीएनडीटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!