April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 22 नवम्बर 2019 – बीदासर कस्बे में बुधवार रात्रि दुकान जलाने की घटना के बाद जनता ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एकजुटता की ताकत दिखाई। व्यापार मंडल की बाजार बंद की घोषणा को पूरे कस्बे की जनता ने समर्थन देकर सार्थक किया। जनता की ताकत के आगे प्रशासन हरकत में आया व चुरू के एएसपी योगेन्द्र फोजदार ने मामले में शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत की। टीम ने सुजानगढ के अति0 पुलिस अधिक्षक सीताराम माहिच, पुलिस उपअधिक्षक नरेन्द्र शर्मा, छापर थानाधिकारी राजीव रायल व बीदासर थाना के एएसआई सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आरोपी को घटना के 24 घंटे पूरे होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। यह जनता की ताकत ही थी कि पुलिस प्रशासन को इतना अधिक हरकत में आना पड़ा। बीदासर की जनता का यह शक्ति प्रदर्शन आस पास के क्षेत्रों के लिए प्रेरणा बन गया है।
यह थी घटना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीदासर के व्यस्तम मण्डी बाजार मे बुधवार की रात्रि 3.30 बजे पान व जनरल स्टोर की दुकान में किसी व्यक्ति द्वारा दुकान के ताले तोडक़र दुकान को आग लगा दी। जिससे दुकान मे रखा लाखो रूपयों का सामान जल कर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डी बाजार के किशन पुत्र शोभाचंद मोदी की मण्डी बाजार मे पान व जनरल स्टोर की दुकान है। जो रात्रि मे 11.40 बजे दुकान बंद कर शटर के ताला लगाकर अपने घर चला गया तथा रात्रि मे लगभग 3 बजे के आस पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान के ताले तोडक़र दुकान मे आग लगा दी। सुबह जब घटना का पता चला तो व्यापारियों मे आक्रोश बढ गया तथा घटना के विरोध मे व्यापारीयो ने अपने प्रतिष्ठानो को बंद रखा व घटना का जमकर विरोध किया। तथा घटना का आरोपी गिरफ्तार न होने तक व्यापारी प्रतिष्ठान नही खोलने का एलान किया। कस्बे के सभी व्यापारी प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद होने पर पुलिस हरकत मे आई और मामले का तुरंत निस्तारण करते हुए बीदास के वार्ड 25 के निवासी पवन सैन को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!