


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 नवंबर 2019। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शेख हसीना को कोलकाता के ईडन गार्डन में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दिन-रात्रि टेस्ट मैच को देखने के लिये आमंत्रित किया था। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बंगलादेश-भारत के बीच दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट मैच को देखने के लिये शुक्रवार की सुबह यहां से कोलकाता रवाना हुयीं।
शेख हसीना ईडन गार्डन स्टेडियम में स्थानीय समायानुसार 12. 30 बजे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के साथ टेस्ट मैच उद्घाटन समारोह में भाग लेंगी।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शेख हसीना कोलकाता से रात्रि 10 बजे बंगलादेश के लिए प्रस्थान करेंगी।