April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 22 नवंबर 2019। सामान्यत फोन चोरी के मामले भी दर्ज कराना आम जनता के बस का नहीं है परन्तु अब आपका फोन चोरी होने पर थाने के चक्कर काटने से मुक्ति मिलने जा रही है। योजना 1 दिसबंर से भारत के सभी राज्यों में लागू हो रही है। अब आपका फोन चोरी हो जाये या गुम हो जाये तो आपको थाने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। संबंधित थाने में केंद्र सरकार स्वयं सूचना देगी और वहां के थानेदार आपका फोन ढूंढ लाएंगें। गृह मंत्रालय ने गुम या चोरी के मोबाइल को ढूंढने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किये है। दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र ने चोरी या गुम मोबाइल का पता लगाने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर यानी CEIR) तैयार कर लिया है। इससे चोर के हाथ में मोबाइल जाने पर उसे बंद किया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने मोबाइल चोरी होने पर शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 14422 जारी किया है इस पर अब आप फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप मोबाइल वापस भी पा सकते हैं।
इस हेल्पलाइन नंबर के जारी होने से देश में लोगों को अब शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। हेल्पलाइन नंबर 14422 पर डायल करने या संदेश भेजने पर शिकायत दर्ज हो जाएगी। इसके साथ ही साइबर सेल व सेवा प्रदाता कंपनी मोबाइल की खोज में जुट जाएगी एवम मोबाइल मिलते ही CCTNS के माध्यम से सम्बंधित थाने को सूचित कर दिया जाएगा। यह सेवा 1 दिसंबर 2019 से भारत के सभी राज्यो में लागू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!