September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अप्रेल 2019। आज के आर्थिक युग में हर अभिभावक केवल बच्चों के आर्थिक रूप में सक्षम होने वाला व्यक्तित्व बनाना चाह रहा है लेकिन यह विडम्बना ही है कि इस कारण बच्चे बडे होकर पैसे कमाने वाला संस्कार, मानवता एवं आत्मविश्वास विहिन नैतिक रूप से कमजोर व्यक्तित्व बन रहे है। वर्तमान में हो रहे समस्त सामाजिक अपराधों का कारण भी यही निकल कर आ रहा है कि उम्मीदों के बोझ में बच्चों से उनका बचपन छीना जा रहा है। यह चिंता रविवार को कस्बे के सिंधी पंचायत भवन में जयपुर पब्लिक स्कूल द्वारा अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सार्वजनिक रूप से आयोजित कैसे करें परवरिश कार्यशाला में मुख्य वक्ता शिक्षाविद डा चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली ने जताई। श्रीमाली ने बच्चों को केवल प्रोफेशनल रोबोट बनाने के बजाए योग्य एवं संस्कारवान मानव निर्माण करने की प्रेरणा दी एवं अभिभावकों को परवरिश संबधि कई टिप्स दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिंधी पंचायत अध्यक्ष श्रवणकुमार सिंधी ने वर्तमान समय में ऐसे कार्यक्रमों का लगातार आयोजन होने की आवश्यकता जताई। इस मौके पर बडी संख्या में अभिभावकों, कस्बेवासियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिती रही। कार्यक्रम में जयपुर पब्लिक स्कुल की संचालक संस्था सनराईज एज्युकेशन सोसायटी अध्यक्ष पूर्णमल चौधरी ने सोसायटी द्वारा नैतिक रूप से मजबुत, कैरियर में सफल एवं संस्कारवान युवा तैयार करने का लक्ष्य बताया। निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने आभार जताया एवं प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा ने विद्यालय गतिविधियों की जानकारियां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!