किसानों के साथ सरकार न्याय करें- गिरधारी महिया

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 27 अप्रैल, 2019। विधायक गिरधारी महिया ने राज्य सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया व नापासर के मुंडसर में 11  केवी विद्युत लाइन के अर्थिंग वायर की चपेट में आये किसानों में मृतको के परिवार को 10-10 लाख रुपये व एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की मांग की। महिया ने बिजली विभाग के दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा बार बार पुराने तारों के बारे में विभाग को अवगत करवाने पर भी विभाग कोई कार्यवाही नही करता है। उन्होंने कहा कि विभाग पूरे क्षेत्र में ढीले तारों को कसने की कार्यवाही करें जिससे ऐसी दुर्घटनाएँ दुबारा न हो। महिया ने कहा कि किसानों की मांग नही मानी गयी तो भारतीय किसान सभा जिला कमेठी बीकानेर व क्षेत्र के किसान कलेक्टर कार्यलय के सामने आक्रोश प्रदर्शन करेगी।