दस दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरू हुआ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अप्रेल 2019। सत्संग समिति आडसर बास द्वारा मोहल्ले के मूंधडा ठाकुरजी मंदिर में दस दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित करवाया जा रहा है। समिति द्वारा मोहल्लेवासियों को बिना दवाईयों को विभिन्न प्राकृतिक चिकित्सा थैरेपी सुजोक, एक्युप्रेशर, रेकी आदि के माध्यम से बिमारियों को दुर करने का लाभ देने के लक्ष्य से आयोजित इस शिविर का उदघाटन रविवार को हुआ। शिविर उदघाटन के मौके पर मंदिर पुजारी जगदीश शर्मा, रामनिवास जोशी, जगदीश स्वामी आदि ने शिविर आयोजन हेतु चिकित्सकों का आभार जताया एवं रेकी मास्टर शीशपाल उपाध्याय, श्रवणकुमार शर्मा, देवदत शर्मा, दीपक चारण आदि ने उपस्थित लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व बताते हुए रोजमर्रा के जीवन में इसे शामिल करने का आह्वान किया। शिविर में सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक एवं शाम चार बजे से सांय सात बजे तक लोगों का उपचार किया जाएगा।