



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रेल 2019। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के रानी बाजार में स्थित लक्ष्मीनाथजी मंदिर में भक्तों की रौनक अब पुन: लौट सकेगी। शाकद्वीपीय समाज के इस मंदिर में लंबे समय से न्यायालय में चल रहे मुकदमें के कारण श्रृद्धालू नहीं पहुंच पा रहे थे एवं अब सभी पक्षकारों द्वारा समाजहित में राजीनामा करने बाद सोमवार को शाकद्वीपीय ब्राह्मण सेवा समिति की बैठक समिति अध्यक्ष विजयराज सेवग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मंत्री अशोक कुमार बलद ने बताया कि बैठक में समाज की और से राजीनामे के लिए सभी पक्षकारों का आभार जताया गया एवं मंदिर में बिजली, पानी कनेक्शन लेने अन्य संसाधन जुटाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर आगामी दो माह के लिए मंदिर में पूजा अर्चना का जिम्मा चंद्रमोहन सेवग एवं योगेश सेवक को सौंपा गया व बैठक में नारायण शर्मा, सत्यदीप भोजक, भंवरलाल भोजक, बजरंगलाल सेवग, जुगल किशोर, जितेन्द्र, बाबूलाल, चैनरूप, भैंरूदान, सुरेन्द्र, चौथमल, विनित, योगेश आदि ने भी मंदिर एवं समाज विकास पर चर्चा में भाग लिया।