श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रैल 2019। गत विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर अपने सर्मथकों के साथ पार्टी से बगावत करने वाले पूर्व विधायक किशनाराम नाई के सर्मथक रविवार रात्री को लोकसभा चुनाव के लिए कालूबास में बनाए गए विधानसभा स्तरीय पार्टी कार्यालय में पहुंचे। इस मौके पर पार्षद आशीष जाडीवाल ने पूर्व विधायक किशनाराम नाई द्वारा लोकसभा चुनावों मे पार्टी को मजबुत करने के निर्देश देने पर सर्मथकों द्वारा सामूहिक रूप से पार्टी कार्यालय आने की बात कही एवं मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनावों में व्यक्ति विरोध एवं जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने एवं करवाने का आह्वान किया। पार्टी कार्यालय पहुंचने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का पार्टी की और से पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवकुमार स्वामी ने स्वागत करते हुए नरेन्द्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का सपना देखने वाले सभी लोगों को पार्टी का अंग बताया एवं आगामी तीन मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए मनभेद से उपर उठ कर राष्ट्र को मजबुत बनाते हुए बीकानेर पहुंचने की अपील की। पूर्व विधायक किशनाराम नाई के पौत्र आशिष जाडीवाल की अगुवाई में भाजपा कार्यालय पहुंचने वालों में पार्षद तोलाराम मारु, रुपनाथ सिद्ध, गोपाल सोनी, प्रभु नाथ सिद्ध, केके जांगिड़, नन्दकिशोर पारीक, अशोक झाबक, बनवारी सारस्वत सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से लीड दिलवाने के लिए पुरजारे कोशिश करने का संकल्प लिया।


