April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रैल 2019। क्षेत्र की सबसे बडी गौशाला गौपाल गौशाला के बहुप्रतिक्षित नवनिर्माण कार्य में अब गौआवास की छत पक्के निर्माण से बनेगी। यह निर्णय सोमवार को गौशाला की कार्यसमिति सभा में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मती से लिया। गौशाला अध्यक्ष जसराज मालू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपमंत्री ताराचंद इंदौरिया ने गौशाला निर्माण के संबध में बीकानेर पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से हुई चर्चा एवं उनके सुझावों के बारे में बताया एवं सदन ने विशेषज्ञों के सुझावनुसार गौआवासों का निर्माण टीन शैड के बजाए पक्की छत वाले आरसीसी अथवा गाटर-पट्‌टी से करवाने का निर्णय लिया। विदित रहे कि गत गोपाष्टमी पर गौशाला में नए गौआवासों के निर्माण हेतु साध्वी श्रृद्धा गोपाल द्वारा भूमि पूजन किया गया था। इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष शिवरतन नाढाणी ने शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवाने हेतु दानदाताओं द्वारा घोषित की गई दान राशि का संग्रहण करने के उपसमिति एवं निर्माण कार्य की देखरेख करने के लिए उपसमिति का गठन करने का प्रस्ताव दिया एवं सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण मनोयोग से गौशाला के नवनिर्माण में जुट जाने की अपील की। इस मौके पर मंत्री जगदीश स्वामी ने गौशाला व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए वर्ष 2018-19 के आय व्यय का ब्यौरा भी सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं सदन ने गहन अध्ययन के बाद आय व्यय को पारित करते हुए अनुमोदित किया। बैठक में उपाध्यक्ष रामचंद्र राठी, श्रीगोपाल राठी, उपमंत्री ताराचंद इंदौरिया, कोडामल दर्जी, मोहनलाल कलाणी, नंदकिशोर लखोटिया, सीताराम माली, विशाल स्वामी आदि कार्यसमिति सदस्यों ने विचार व्यक्त किए एवं बैठक पश्चात गौशाला भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस मौके पर गौशाला की व्यवस्थाएं चाक चौबंद बनाए रखने के लिए मंत्री के प्रति सभी सदस्यों ने साधुवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!