श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आयुर्वेद विभाग व गरीब सेवा संस्थान के सयुंक्त तत्वाधान में आज गांव दुलचासर, देराजसर, सूडसर, टेऊ व गोपालसर, बासी महियान में 5800 ग्रामीणों को इम्युनिटी बूस्टर काढा पिलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में काढ़ा वितरण शिविर विधायक गिरधारी लाल महिया व सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार, शेरुणा थानाधिकारी मनोज कुमार, दुलचासर पीएचसी प्रभारी डॉ. हुकुमचंद, दुलचासर आयुर्वेद औषधालय प्रभारी डॉ. जे.पी., डॉ. प्रभुदयाल डेलू, दुलचासर सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम महिया, व्यवसायी सोहन महिया, व्याख्याता इन्द्राज खिलेरी आदि की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। इस दौरान महिया ने कहा क्षेत्र वासियों से आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन कर प्रतिरोधक क्षमता बढाने व गाइडलाइन का पालन करने की बात कही। महिया ने अन्य सहयोगकर्त्ताओं, अतिथियों व सामाजिक कार्यकर्त्ताओं भी आभार ज्ञापित किय और कोरोना से बचाव के यथासंभव कोविड गाइडलाइन की पालना करने की अपील की। आयुर्वेद औषधालय के प्रभारी डां. जे. पी. चौधरी ने आयुर्वेद काढ़ा बनाने व काढ़ा सेवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान यहां पांचों गांवों के युवाओं ने काढ़ा बनाने व वितरण करने में सहयोग किया। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड के सभी गांवों में आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया जाएगा। बता देवें रविवार को जालबसर व बीरमसर में आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया जाएगा।
श्रीजसनाथ नवयुवक संस्था के युवाओं ने बचाए मोर के प्राण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर में मंडल के युवा परमाराम जाट ने कुत्तों से मोर को बचाकर संस्था अध्यक्ष बनवारी पारीक से सम्पर्क किया। पारीक ने वन विभाग को सूचित किया और विभाग के कर्मचारी ने आकर मोर को विभाग ले गए और ईलाज प्रारंभ किया गया।